राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Water Park Accident: वॉटर स्लाइड से आया युवक पूल में खड़े शख्स से टकराया, गई जान...वीडियो में दिखे वो आखिरी पल - बिरला वॉटर पार्क में हादसा

हंसी हंसी में परिवार वालों के बीच अजमेर के नामी बिरला वॉटर पार्क में एक युवक की मौत (Ajmer water Park Accident) हो गई. इस पूरे हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल दहलाने वाला है. इसे देखकर पार्क प्रबंधन के लापरवाह रवैए का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. हादसा 30 मई को हुआ था और इलाज के 3 दिन बाद घायल शख्स की जान चली गई.

Ajmer Water Park Accident
वॉटर स्लाइड से आया युवक पूल में खड़े शख्स से टकराया

By

Published : Jun 4, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 1:36 PM IST

अजमेर. बिरला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड कर पूल में आ रहे युवक से टकराकर एक शख्स की मौत हो (Ajmer water Park Accident) गई. इस पूरे हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. हादसे का शिकार शख्स अपने परिजनों और दोस्तों संग घूमने आया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात युवक, बिरला वॉटर पार्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद (water Slide Mishap Video went viral) भी पार्क के मालिक पवन जैन ने ऐसे किसी भी हादसे से इनकार किया है.

इस पूरी घटना के बारे में युवक के रिश्तेदार आसिफ खान ने बताया कि 30 मई को रायपुर (पाली ) से महबूब खान अपने परिजनों समेत दोस्त शेख जियादुल और नरेश आहूजा संग अजमेर घूमने आया था. सभी लोग मिलकर बिरला वाटरसिटी पार्क (Ajmer water Park Accident) पहुंचे. अपने साथियों साथ महबूब पूल में खड़ा था, इसी दौरान पूल से लगे स्लाइड से युवक नीचे की ओर आया और खान से टकरा गया. इससे उसे पेट में तेज चोट लगी. घायल हालत में ही दोस्त उसे जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) हॉस्पिटल ले गए. जहां उसका इलाज चला लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. महबूब खान टोल कंपनी की एंबुलेंस का ड्राइवर था. उसके दो बच्चे भी हैं.

Ajmer Water Park Accident

पढ़ें-Viral Video: स्विमिंग पूल में स्लाइडर से फिसलती आई महिला...सामने खड़े शख्स से टकराई...सिर में आई गंभीर चोट

दोस्त ने बताया क्या हुआ था?:दोस्त ने बताया कि- 30 मई को महबूब संग कुल 10 लोग अजमेर आए थे. दोपहर को वो बिरला वाटर सिटी पार्क पहुंचे. शाम 5.30 बजे के करीब वो पूल में खड़े थे तभी पाइप में तेज गति से एक युवक आया और पूल में खड़े महबूब से टकरा गया. जिससे गिर गया. फिर हम लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए. उन्हें अंदरूनी बहुत नुकसान हुआ था और 3 जून को उनकी जान चली गई.

NOC नहीं थी: आदर्श नगर थाने के एएसआई हरभान सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त शेख जियादुल ने रिपोर्ट दी है. अजमेर एडीएम सिटी भावना गर्ग से बात की तो उनका कहना है कि बिरला वाटर सिटी पार्क की स्वीकृति और सेफ्टी के बारे में पता करके ही बता पाऊंगी. इधर फायर अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि बिरला वाटर सिटी पार्क के पास फायर एनओसी (No Fire NOC With Ajmer Water Park) नहीं है. पार्क के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 4, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details