अजमेर.जिले में कचहरी रोड पर चल रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है. सोमवार को यहां कंकरीट भरे एक डंपर के गुजरने के दौरान हादसा हो गया. डंपर का टायर जमीन में धंस गया, जिसके कारण एक मकान का चबूतरा टूट गया. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला जा सका. इस दौरान मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति के मौके पर मौजूद होने पर बड़ा हादसा हो सकता था.
अजमेर: कचहरी रोड पर कंकरीट से भरा डंपर जमीन में धंसा, बड़ा हादसा टला
अजमेर में कचहरी रोड पर सोमवार को कंकरीट भरे एक डंपर के गुजरने के दौरान हादसा हो गया. डंपर का टायर जमीन में धंस गया, जिसके कारण एक मकान का चबूतरा टूट गया.
स्थानीय निवासियों द्वारा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को लेकर लगातार परेशान होने की बात कही जा रही है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन, अब तक पूरा नहीं हो सका है. इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, अपने घर का चबूतरा दूटने के बाद परेशानी का सामने कर रहे सौरभ का कहना है कि काफी बार एलिवेटेड निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को चेताया गया है कि यहां नाला बना हुआ है. उसके बावजूद डंपर यहां से गुजर रहे हैं, लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें:भीलवाड़ाः करंट से झुलसी बालिका को मुआवजे देने की मांग को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के हादसे यहां आए दिन रोज होते हैं. वहीं. इनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के चलते चारों ओर गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं, जिसके चलते दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डंपर इन रास्तों से गुजर रहे हैं. इस कारण कंकरीट से भरा डंपर जमीन में धंस गया.