अजमेर. एसीबी ने शनिवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवेन्यू बोर्ड के दो आरएएस अधिकारी और राजस्व मंडल के एक वकील पर शिकंजा कसा है. एसीबी ने तीनों के आवासों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की नगदी बरामद की है. इस कार्रवाई के बीच एसीबी की निगाह रेवेन्यू बोर्ड के कई अन्य अधिकारियों पर टिकती नजर आ रही है. एसीबी ने रेवेन्यू बोर्ड के ऑफिस को सीज कर दिया है.
2 आरएएस अधिकारियों पर शिकंजा एसीबी ने राजस्व मंडल के दो सदस्यों बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के जयपुर स्थित निवास पर दबिश दी. यहां बीएल मेहरड़ा के घर से एसीबी को करीब 40 लाख की नगदी बरामद हुई है. वहीं, अजमेर राजस्व मंडल के वकील शशिकांत जोशी के शास्त्री नगर स्थित निवास पर भी अजमेर एसीबी एसपी समीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:Big Action: रेवेन्यू बोर्ड के दो RAS अधिकारी और दलाल के घर रेड, 80 लाख रुपए बरामद
बताया जा रहा है की राजस्व मंडल के वकील शशिकांत जोशी के घर से भी एसीबी को लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है. एसीबी एसपी समीर सिंह ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से राजस्व मंडल में दोनों आरएएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. राजस्व मंडल के फैसलों को पैसे लेकर बदला जा रहा था. जिस पर उन्होंने जांच शुरू करते हुए दोनों अधिकारियों के जयपुर स्थित निवास पर सर्च की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों के अजमेर स्थित आवास पर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:बूंदी में एसीबी का शिकंजा, संविदा कर्मी 25,000 की रिश्वत लेते ट्रैप
उन्होंने बताया कि इस मामले में रेवेन्यू बोर्ड के और भी कई अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. उन सभी अधिकारियों के ऑफिस को सीज कर दिया गया है. सभी के खिलाफ एसीबी कार्रवाई करेगी. इस पूरी कार्रवाई में एसीबी का शिकंजा राजस्व मंडल के अन्य अधिकारियों पर भी कसता दिखाई दे रहा है. एसपी ने कहा कि इस पूरे खेल में कई अधिकारियों की शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है.