अजमेर.अजमेर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी कमलेश कुमार मीणा को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Patwari arrested in bribe case) है. आरोपी पटवारी परिवादी से उसकी फर्म की मौका रिपोर्ट और नामांतरण रिपोर्ट पी-21 उपलब्ध कराने की एवज में रिश्वत के 20 हजार रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहा था.
ACB action in Ajmer: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किशनगढ़ पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार - Patwari arrested in bribe case
अजमेर एसीबी ने किशनगढ़ के एक पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (ACB arrested patwari in Ajmer) है. एक परिवादी ने एसीबी को दी शिकायत में कहा था कि पटवारी कमलेश कुमार मीणा उसकी फर्म की मौका रिपोर्ट और नामांतरण रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की एवज में घूस मांग रहा था.
अजमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि परिवादी ने पटवारी कमलेश कुमार मीणा के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद पटवारी को परिवादी से 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी पटवारी जयपुर जिले के तहसील आंधी में ग्राम बाढ़ रसूलपुरा का निवासी है. उन्होंने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसकी फर्म की मौका रिपोर्ट और नामांतरण रिपोर्ट पी-21 उपलब्ध कराने की एवज में पटवारी 20 हजार रुपए की रिश्वत डिमांड कर उसे परेशान कर रहा है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की टीम ने तलाशी ली है. एसीबी ने परिवादी का नाम गोपनीय रखा है.