राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः एसीबी ने जलदाय विभाग के जेईएन और एईएन को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

अजमेर में एसीबी ने बड़ी ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जलदाय विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल, एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

अजमेर एसीबी कार्रवाई न्यूज, Ajmer ACB Action News

By

Published : Oct 31, 2019, 9:36 PM IST

अजमेर. जिले में एसीबी ने बड़ी ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जलदाय विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने हैडपंप ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में रिश्वत ली थी. फिलहाल, एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

अजमेर में एसीबी की कार्रवाई

अजमेर एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक सीबी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी व ठेकेदार सत्यनारायण ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर हेडपंप के 4 लाख रुपए के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. आरोप की सत्यता को जांचने के बाद अजमेर एसीबी ने लोहा खान स्थित जलदाय विभाग पर दबिश दी. जहां लोहा खान स्थित जलदाय विभाग पर दबिश दी और परिसर में एईएन कमलेश मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.

पढ़ें-भीलवाड़ा: रिश्वत लेने के मामले में खनिज अभियंता के बैंक लॉकर से ACB बी ने बरामद किए 5 लाख, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में दोनों आरोपी

सीबी शर्मा ने बताया कि इस दौरान इसकी सूचना जेएएन तरुण कुमार को लगी तो उसने 5 हजार रुपए फेंक दिए. एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसीबी फेंके गए 5 हजार रुपए की तलाश करने का भी प्रयास कर रही है. एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीबी शर्मा ने बताया कि कमलेश मीणा ने 23 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, वहीं तरुण कुमार ने 14 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी. वहीं, दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल इसको लेकर भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details