अजमेर. जिले में एसीबी ने बड़ी ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जलदाय विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने हैडपंप ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में रिश्वत ली थी. फिलहाल, एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
अजमेर एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक सीबी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी व ठेकेदार सत्यनारायण ने एसीबी ऑफिस पहुंचकर हेडपंप के 4 लाख रुपए के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. आरोप की सत्यता को जांचने के बाद अजमेर एसीबी ने लोहा खान स्थित जलदाय विभाग पर दबिश दी. जहां लोहा खान स्थित जलदाय विभाग पर दबिश दी और परिसर में एईएन कमलेश मीणा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.