अजमेर.नगर निगम के पूर्व उपमहापौर संपत सांखला की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एसीबी ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण में पत्राचार करते हुए संपत सांखला की ओर से भेजी गई सरकारी जमीन के मामले में दस्तावेज मांगे हैं जिससे कि इस मामले में पूर्ण जानकारी के बाद कार्रवाई की जा सके.
उपाधीक्षक पारसमल सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण पहुंचे और आयुक्त रेनू जयपाल से मुलाकात कर दस्तावेज सौंपने के लिए पत्र दिया. इस पत्र में पूर्व उपमहापौर संपत सांखला की पत्नी और सोहन सिंह की पत्नी के बीच भूमि स्थानांतरण की जानकारी मांगी गई है. साथ ही कितने भू भाग पर एडीए योजना पारित की गई थी इसकी जानकारी दी गई है.
जमीन विवाद मामले को लेकर एडीए पहुंची एसीबी पढ़ें-अजमेर: अपनी मांगों को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि कोटडा में खसरा संख्या 118 में पूर्व महापौर सांखला की पत्नी और सोहन लाल की पत्नी ने प्लॉट का एक्सचेंज किया था. इसी मामले में एसीबी जांच में जुटी है. एसीबी का कहना है कि प्रथम दृष्टया सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त करना ही गलत है. ऐसे में इस मामले की पूरी जांच की जा रही है, जिससे स्थिति स्पष्ट हो और संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके. कार्रवाई के दायरे को बढ़ाते हुए एसीबी नगर निगम के अधिकारियों से भी जानकारी लेगी गौरतलब है कि संपत सांखला पर सरकारी जमीन पर गलत दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपए की खरीद-फरोख्त का आरोप है.