राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में एबीवीपी के चितौड़ प्रान्त का अधिवेशन होगा आयोजित, फिल्मकार सुनील शेट्टी और गायक मोहित गौड़ करेंगे शिरकत

अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत का तीन दिवसीय अधिवेशन होगा. जिसमें फिल्मकार सुनील शेट्टी और गायक मोहित गौड़ भी शामिल होंगे. यह अधिवेशन 29, 30 और 31 दिसंबर को शहर के आजाद पार्क में होगा.

एबीवीपी चितौड़ प्रान्त अधिवेशन, ABVP's Chittor province session
एबीवीपी चितौड़ प्रान्त अधिवेशन

By

Published : Dec 16, 2019, 11:27 PM IST

अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत का तीन दिवसीय अधिवेशन अजमेर में होने वाला है. जिसके चलते 29, 30 और 31 दिसंबर को शहर के आजाद पार्क में प्रांत से एक हजार छात्र-छात्राएं जुड़ेंगे. अधिवेशन में फिल्म कलाकार सुनील शेट्टी और गायक मोहित गौड़ भी शिरकत करेंगे.

एबीवीपी के चितौड़ प्रान्त का अधिवेशन होगा आयोजित

वहीं एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री जयेश जोशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अधिवेशन में संगठन मंत्री श्रीनिवासन मुख्य अतिथि होंगे. जोशी ने बताया कि अधिवेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को संगठन की गतिविधियों, कामकाज और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिवेशन की थीम पर्यावरण रखी गई है. इसके तहत विद्यार्थियों को भोजन झूठा न छोड़ने और प्लास्टिक व पॉलिथीन की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाएगा.

पढ़ें: भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के फिर विवादित बोल, राहुल गांधी को निशाने पर लिया

वहीं जोशी ने यह भी बताया कि अधिवेशन में विभिन्न सत्र होंगे. जिसमें अनुच्छेद 370, नागरिक संशोधन एक्ट और एनआरसी बिल जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. साथ ही अधिवेशन में तीन प्रस्ताव भी पारित होंगे. उनमें विश्वविद्यालय की स्थिति, वर्तमान में राजस्थान की स्थिति और पर्यावरण होंगे. साथ ही अधिवेशन के दूसरे दिन आजाद पार्क से राजकीय संग्रहालय तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details