राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ABVP कार्यकर्ताओं ने MDS यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, सौंपा चार सूत्री मांगों का ज्ञापन - एमडीएस यूनिवर्सिटी

अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान चार सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.

Ajmer news, ABVP demonstrated, MDS University
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2020, 4:26 PM IST

अजमेर. जिले में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. मुख्य द्वार पर लामबन्द हुए कार्यकर्त्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सरकार से तृतीय वर्ष और पीजी फाइनल की परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है और चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्त्ताओ ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए गेट को बंद कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ता किताबें लेकर सड़क पर बैठ गए. प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पहुंचे, जहां यूनिवर्सिटी प्रशासन को उन्होंने 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. अजमेर एबीवीपी के महानगर मंत्री आशु राम डूकिया ने बताया कि कोविड-19 को लेकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं लंबित की गई है. सरकार परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट करें, ताकि विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जो पशोपेश की स्थिति बनी हुई है, वह दूर हो सके.

यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी की तरह पद त्याग कर सियासी लड़ाई खत्म क्यों नहीं कर देते CM गहलोत : विधायक मुरारीलाल मीणा

डूकिया ने बताया कि मार्कशीट में जनरल प्रमोट शब्द का प्रयोग नहीं किया जाए. ऐसा करने पर विद्यार्थियों को निजी और सरकारी संस्थाओं में नौकरी में काफी समस्या आएगी. इसके अलावा आगामी सत्र के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती करने की भी मांग की गई है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास गौरा ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई एक दिन छोड़कर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक पिता के तीन संताने हैं तीन संतान एक समय में एक ही मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते. गोरा ने परीक्षा शुल्क रिटर्न करने और प्रवेश शुल्क नहीं लेने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details