अजमेर. जिले में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. मुख्य द्वार पर लामबन्द हुए कार्यकर्त्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सरकार से तृतीय वर्ष और पीजी फाइनल की परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है और चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है.
बताया जा रहा है कि अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्त्ताओ ने एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए गेट को बंद कर दिया. इसके बाद कार्यकर्ता किताबें लेकर सड़क पर बैठ गए. प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय पहुंचे, जहां यूनिवर्सिटी प्रशासन को उन्होंने 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है. अजमेर एबीवीपी के महानगर मंत्री आशु राम डूकिया ने बताया कि कोविड-19 को लेकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं लंबित की गई है. सरकार परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट करें, ताकि विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर जो पशोपेश की स्थिति बनी हुई है, वह दूर हो सके.