अजमेर. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति रोकने के विरोध में पिछले 1 माह से आंदोलनरत है. मंगलवार को एबीवीपी की महानगर इकाई के आह्वान पर जिला मुख्यालय पहुंचकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. इस कड़ी में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के बाहर जुटे. जहां उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर छात्रवृत्ति की मांग की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हुए थे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरियर लगाकर उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया.
एबीवीपी के प्रदेश महामंत्री मेहुल गर्ग ने कहा कि 1 महीने से प्रत्येक कॉलेज कैंपस और एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ता विद्यार्थियों के हित में प्राचार्य को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपते रहें. आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. लेकिन सरकार विद्यार्थियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
गर्ग ने कहा कि सभी कॉलेज केंपस और यूनिवर्सिटी से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 10 दिन में यदि सरकार ने विद्यार्थियों की जायज मांग रोकी गई छात्रवृत्ति को वापस शुरू नहीं किया तो विद्यार्थी परिषद समस्त कॉलेज केंपस और यूनिवर्सिटी को बंद करवाएगी.
पढ़ें-अजमेर: नानी के साथ बैंक पहुंची युवती के साथ गार्ड ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें अध्ययन में अड़चन आ रही है. एबीवीपी के कार्यकर्ता कई बार समस्त कालेजों और यूनिवर्सिटी प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन सरकार विद्यार्थियों के हित की मांग नहीं सुन रही है गोरा ने कहा कि एबीवीपी सड़क से विधानसभा तक विद्यार्थियों के हित में लड़ाई लड़ेगी.