अजमेर.शहर में वैशाली नगर स्थित मोबाइल शोरूम पर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर करीब 18 लाख के मोबाइल और एसेसरीज समेट कर ले गए. खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने दुकान में लगे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे दुकान में हुई वारदात की सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाए.
वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उसे देखकर लगता है कि चोर काफी शातिर हैं. सीसीटीवी फुटेज देखने से स्पष्ट लग रहा है कि करीब सात लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि अजमेर में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है. परीक्षा के लिए हजारों अभ्यर्थी शहर में आए हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में आई तस्वीरों में सभी चोर देखने में युवा लग रहे हैं. इनमें से ज्यादातर पिट्ठू बैग पीछे लगाए हुए थे. ये सभी एक टेंपो में वारदात को अंजाम देने आए थे.