राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली में हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार : आबिद कागजी - आबिद कागजी का अजमेर दौरा

अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष आबिद कागजी ने शुक्रवार को अजमेर पहुंचकर ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश की. इस दौरान आबिद कागजी ने निशाना साधते हुए दिल्ली में हुई हिंसा की जिम्मेदारी बीजेपी पर थोपी है.

Abid Kagji visit to Ajmer, आबिद कागजी का बयान
आबिद कागजी ने दिल्ली हिंसा को लेकर दिया बयान

By

Published : Feb 28, 2020, 9:15 PM IST

अजमेर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शुक्रवार को ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने देश में अमन चैन और भाई चारे के लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ मांगी.

आबिद कागजी ने दिल्ली हिंसा को लेकर दिया बयान

वहीं प्रेस वार्ता में आबिद कागजी ने दिल्ली में हुई हिंसा की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी पर थोपी है. उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली में नरसंहार हो रहा है. हिंदुस्तान के बादशाह गरीब नवाज के दर पर दुआ मांगी जाएगी, जिससे देश में शांति बनी रहे और दिल्ली में भी शांति रहे. लेकिन दिल्ली में इस तरह का माहौल पैदा हुआ है, जिसकी वजह भारतीय जनता पार्टी है. वहीं कांग्रेस द्वारा शांति मार्च को भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोक दिया गया जो कि अनुचित है.

पढ़ें-जगमगाती रोशनी से नहाई ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, फ़ैज़-ए-रूहानी पा रहे अकीदतमंद

वहीं आगामी 1 मार्च को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उर्स के दौरान चादर पेश की जाएगी. अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद 29 फरवरी को दोपहर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. जहां वह अजमेर में ही विश्राम करेंगे और 1 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, विवेक बंसल, तरुण कुमार, पार्षद, पूर्व व वर्तमान विधायक सहित जिला परिषद सदस्य भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर में शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details