अजमेर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से शुक्रवार को ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने देश में अमन चैन और भाई चारे के लिए ख्वाजा गरीब नवाज से दुआ मांगी.
वहीं प्रेस वार्ता में आबिद कागजी ने दिल्ली में हुई हिंसा की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी पर थोपी है. उन्होंने कहा कि पूरे दिल्ली में नरसंहार हो रहा है. हिंदुस्तान के बादशाह गरीब नवाज के दर पर दुआ मांगी जाएगी, जिससे देश में शांति बनी रहे और दिल्ली में भी शांति रहे. लेकिन दिल्ली में इस तरह का माहौल पैदा हुआ है, जिसकी वजह भारतीय जनता पार्टी है. वहीं कांग्रेस द्वारा शांति मार्च को भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा रोक दिया गया जो कि अनुचित है.