अजमेर.अजमेर संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. बातचीत में संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने बताया कि अजमेर और टोंक कलेक्टर पूर्व में वह रह चुकी हैं. इसलिए अजमेर संभाग उनके लिए नया नहीं है.
आरुषि मलिक ने संभाला पदभार उन्होंने कहा कि कोविड- 19 को लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता उनकी रहेगी. संभाग के चार जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके नियंत्रण को लेकर प्रभावी कार्य हों. इसके अलावा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे. वहीं आमजन को गुड गवर्नेंस मिल सके, इसके लिए सजकता के साथ कार्य किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जागरूकता वाहन को दिखाई गई हरी झंडी
मलिक ने कहा कि संभाग में टिड्डियों का प्रकोप भी है, इसलिए टिड्डी नियंत्रण को लेकर भी चुनौतियां हैं. टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे. आरुषि मलिक के संभागीय आयुक्त पद ग्रहण करने के दौरान अजमेर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी और संभागीय आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन किया. बता दें कि अजमेर कलेक्टर रहते आरुषि मलिक प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत बेहतर कार्यों को लेकर चर्चा में आई थीं.