राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: AAP कार्यकर्ताओं ने बिना स्वीकृति गैस पाइप लाइन बिछाए जाने पर दिया धरना, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - भ्रष्टाचार का आरोप

अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिना स्वीकृति एवं डिमांड नोटिस के सड़कों की खुदाई कर गैस पाइपलाइन बिछाने के काम हो रहा है. इस संबंध में नगर निगम की साधारण सभा में खुलासा होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मुखर हो गए हैं. आप के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही आप के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में धरना भी दिया.

आप कार्यकर्ताओं का धरना, Ajmer News
अजमेर में आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

By

Published : Mar 17, 2021, 6:44 PM IST

अजमेर. शहर में पिछले कई महीनों से इंद्रप्रस्थ फार्म की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में खुदाई करके गैस पाइप लाइन डाली जा रही है. खास बात यह है कि संबंधित फर्म ने नगर निगम से कोई स्वीकृति खुदाई के लिए नहीं ली. जिसका खुलासा साधारण सभा की बैठक में हो चुका है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने साधारण सभा में अपना विरोध जताया.

पढ़ें:राजसमंद: श्रीनाथजी मंदिर में होली पर आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन रहेंगे बंद, केवल मिलेगा मनोरथियों को प्रवेश

वहीं, बुधवार को आप के कार्यकर्ताओं ने गैस पाइपलाइन के नाम पर शहर में खोदी गई सड़कों पर मुखर होते हुए संबंधित निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नगर निगम में आप के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. आप की अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. फर्म से डिमांड नोट की राशि का भुगतान लिया जाए. वहीं, जुर्माना भी किया जाए. साथ ही जिन अफसरों ने कोताही बरती है, उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनसे भी जुर्माना वसूल किया जाए.

अजमेर में आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

पढ़ें:जैसलमेर: डिस्कॉम के वसूली अभियान में सरकारी विभाग ही बने रोड़ा, कई विभागों के करोड़ों बकाया

कीर्ति पाठक ने कहा कि जनता त्रस्त है और नगर निगम के अधिकारी मस्त है. शहर में जगह-जगह पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी दी गई हैं, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है. बावजूद इसके काम पूरा होने पर सड़कों की मरम्मत भी नहीं की जा रही है. ये काफी गंभीर मामला है कि बिना स्वीकृति और बिना डिमांड नोटिस जारी किए एक संबंधित कंपनी की ओर से सड़कों की खुदाई की जा रही है और अफसर चुप हैं. आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करने के बाद आयुक्त डॉ. खुशाल यादव को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details