अजमेर.आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में अपने पैर जमाने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी ने दिल्ली के द्वारका विधानसभा से विधायक और राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा और महामंत्री देवेंद्र यादव को राजस्थान में संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है. अजमेर क्लब में प्रेसवर्त्ता में प्रभारी विनय मिश्रा ने दावा किया है कि राजस्थान की 200 सीटों पर आप पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. वहीं तीन माह में संभाग और जिला स्तर पर संगठन का खाका तैयार हो जाएगा. मिश्रा ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता आप पार्टी के संपर्क में हैं.
राजस्थान में कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के तहत आप पार्टी अपनी विचारधारा का प्रसार करने में जुटी हुई है. इसके तहत सभी संभाग मुख्यालय पर कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय मुद्दों से रूबरू होने के साथ संभाग और जिलों में संगठन की जमीन मजबूत करने की भी तैयारी की जा रही है. राजस्थान में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे के सहारे आप पार्टी 2023 में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर तीसरे विकल्प के रूप में उभरने का दावा कर रही (AAP claims to be third option in Rajasthan) है. मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें:भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा
कांग्रेस और भाजपा मिलकर कर रहे है भ्रष्टाचार: मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार के मामले में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. प्रदेश में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. इतने अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं. विपक्ष का कार्य भ्रष्टाचार के खिलाफ मुद्दा उठाना होता है, लेकिन भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने में विपक्ष भी नदारद है. प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के नेता मिलकर पैसा कमा रहे हैं. प्रदेश में 74 वर्षों में 52 साल कांग्रेस और 22 साल बीजेपी रही है. कांग्रेस और भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है.