राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कृषि विधेयक और सांसदों के निलंबन के विरोध में AAP ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन - कृषि विधेयक

अजमेर में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए कृषि विधेयक और सांसदों के निलंबन का विरोध किया है. साथ ही इस मामले को लेकर पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

Ajmer news, memorandum to President, AAP in Ajmer
कृषि विधेयक और सांसदों के निलंबन के विरोध में AAP ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

By

Published : Sep 22, 2020, 6:24 PM IST

अजमेर.आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए विधेयक और सांसदों के निलंबन की खिलाफत की है. पार्टी संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक सहित कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि किसान विरोधी विधेयकों को जिस प्रकार से असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में पारित किया गया और विरोध करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद और राजस्थान प्रभारी संजय सिंह सहित 8 सांसदों का निलंबन किया गया, वह केंद्र सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया है.

कृषि विधेयक और सांसदों के निलंबन के विरोध में AAP ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

कीर्ति पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी ना केवल किसानों की भलाई के नाम पर लाए गए तीनों किसान विरोधी विधेयकों का विरोध करती है, बल्कि बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य सभा में ध्वनिमत के नाम पर पारित घोषित करने की गैरकानूनी कार्रवाई की भी निंदा करती है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ऐसा अवैधानिक रवैया और राज्यसभा में नियम विरुद्ध बिल पारित करने और विरोध करने पर सांसदों का निलबंन करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में नाबालिग से गैंगरेप की घटना राजस्थान को शर्मसार करने वाली : बीजेपी

इस दौरान अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक और अजमेर जिला अध्यक्ष मीना त्यागी संहिता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिनके द्वारा जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने मांग की है कि इस तरह का रवैया असंवैधानिक पूर्ण है, जिसके खिलाफ कार्रवाई करने की अजमेर आप पार्टी के द्वारा मांग की गई है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details