अजमेर.आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए विधेयक और सांसदों के निलंबन की खिलाफत की है. पार्टी संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक सहित कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि किसान विरोधी विधेयकों को जिस प्रकार से असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में पारित किया गया और विरोध करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद और राजस्थान प्रभारी संजय सिंह सहित 8 सांसदों का निलंबन किया गया, वह केंद्र सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया है.
कीर्ति पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी ना केवल किसानों की भलाई के नाम पर लाए गए तीनों किसान विरोधी विधेयकों का विरोध करती है, बल्कि बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य सभा में ध्वनिमत के नाम पर पारित घोषित करने की गैरकानूनी कार्रवाई की भी निंदा करती है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के ऐसा अवैधानिक रवैया और राज्यसभा में नियम विरुद्ध बिल पारित करने और विरोध करने पर सांसदों का निलबंन करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है.