राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Encroachment in Ajmer: अतिक्रमण के खिलाफ AAP पार्टी कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला

आप पार्टी कार्यकर्ता शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को भी रैली के रूप में नगर निगम पंहुचे. उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर निगम का घेराव किया. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निगम आयुक्त बिना उनके सवालों का जवाब दिए भाग गए.

Encroachment in Ajmer, AAP party protest
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ आप पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने बोला हल्ला

By

Published : Dec 14, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 6:37 PM IST

अजमेर. आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम में हल्ला बोला है. कार्यकर्ताओं ने नगर निगम का मानव श्रृंखला बनाकर घेराव किया. उसके बाद जब आयुक्त से मिलने निगम भवन में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया. नाराज कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के दोनों मुख्य द्वार बंद कर दिए. आखिरकार नगर निगम आयुक्त को आप कार्यकर्त्ताओं की बात सुनने अपने दफ्तर से बाहर आना पड़ा. आप कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निगम आयुक्त बिना जवाब दिए भाग गए.

अजमेर में आप पार्टी अपना वजूद कायम करने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि वार्डवार आमजन की समस्याएं सुनने के साथ ही कार्यकर्त्ता नगर निगम पहुंचकर आमजन की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. मंगलवार को भी पार्टी कार्यकर्ता शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रैली के रूप में बढ़ी संख्या में नगर निगम पंहुचे.

पढ़ें:Jaipur News: मंत्री खाचरियावास ने मुनेश गुर्जर की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- सब डिवीजन का एक काम नहीं कर पाए फिर किस बात की मेयर

परिसर में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर हल्ला बोला. वहीं निगम परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर निगम का घेराव किया. इसके बाद आप कार्यकर्त्ता आयुक्त से मिलने निगम भवन में घुसने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. नाराज आप कार्यकर्त्ताओं ने निगम के दोनों मुख्य द्वार बंद कर दिए.

अतिक्रमण के खिलाफ AAP पार्टी कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला

पढ़ें:भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- देश से माफी मांगें राहुल गांधी

आखिरकार नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार को अपने दफ्तर से बाहर आना पड़ा. आप पार्टी कार्यकर्त्ता का कहना था कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ 5 बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं. अवैध अतिक्रमण की सूची भी निगम को सौंपी गई है. आप पार्टी ने नगर निगम से अवैध अतिक्रमण को लेकर सवाल किए थे. एक महीना बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: आसमान में छाए बादल, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

आप पार्टी की संभागीय अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने कहा कि नगर निगम आयुक्त देवेंद्र कुमार ने केवल इतना कहा कि नियम अनुसार कार्रवाई हो जाएगी. जबकि आप पार्टी की ओर से निगम से पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि आयुक्त के पास कोई जवाब नहीं था, इसलिए वह भाग गए. आयुक्त की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने रास्ता साफ करवाया. जब उनकी गाड़ी निगम परिसर से बाहर निकली तब कार्यकर्ता वापस लौट गए.

Last Updated : Dec 14, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details