अजमेर.आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने थालियां बजाईं. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल आप पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया, महंगाई के खिलाफ जयपुर और अजमेर में आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अजमेर में पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी मौजूद हैं.
शास्त्री ने कहा, आप पार्टी लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि देश में बढ़ रही महंगाई को कम करने की आवश्यकता है. इसके अलावा देश और राज्य में महिलाओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, इसका भी आप पार्टी ने विरोध जताया है. आप पार्टी की संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने कहा, प्रदेश में महिला अत्याचारों की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार विफल है. प्रदेश के एक थाने में महिला पीड़िता परिवादी के साथ थाने में प्रभारी ने दुष्कर्म किया. किशनगढ़ में घर में घुसकर लड़की को अगवा किया जाता है. ऐसी घटनाएं झकझोर देने वाली हैं.