अजमेर. आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा चुनाव के लिए तीन पैराशूट प्रत्याशी उतारने पर कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी की अजमेर संभाग स्तरीय प्रेसवर्त्ता में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक (AAP leader Kirti Pathak target Congress) ने कांग्रेस पर राजस्थान के नागरिकों, राजनीतिज्ञों और समाज सेवकों के राज्यसभा में जाने के अवसर पर कुठाराघात किए जाने का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक ने सोमवार को आयोजित प्रेसवर्त्ता में राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों को 'बाहरी' बताकर कांग्रेस को घेरा है. पाठक का कहना है कि कांग्रेस ने तीन पैराशूट उम्मीदवार बनाकर राजस्थानियों के साथ कुठाराघात किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सभा इसलिए बनाई गई थी कि राजस्थान में विषय विशेषज्ञों, समाज सेवियों को वहां भेजा जाता तो प्रदेश को उसका फायदा मिलता, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपने चहेते राजनीतिज्ञों को राज्य सभा मे भेजने का माध्यम बना लिया है फिर चाहे वह कहीं से भी भेजा जाए.
पढ़ेंदो दशक में कांग्रेस ने 3 और भाजपा ने 4 बाहरी नेताओं को बनाया राज्यसभा सांसद...इस बार कांग्रेस बनाएगी बढ़त
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जी-23 के नेता मुकुल वासनिक, हरियाणा से सुरजेवाला एवं प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं. यदि यह तीनों राज्य सभा में जाते हैं तो राजस्थान से राज्य सभा में जाने वालों में कुल 6 सदस्यों में से नीरज डांगी ही राजस्थान से रह जाएंगे. जबकि बाकी सब राजस्थान से बाहर के लोग हैं. पाठक ने कहा कि गांधी परिवार इस तरह से अपने चहेतों को लाता रहेगा तो प्रदेश के हितों पर कुठाराघात है. कांग्रेस ने चिन्तन शिविर राजस्थान में किया. राजस्थान के करदाताओं का पैसे का उपयोग किया. वहीं राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं का उपयोग किया गया. जब उच्च सदन में भेजने की बारी आई तो चहेतों को भेजेंगे.
कांग्रेस ने प्रदेश के नेताओ का किया यूज एंड थ्रो:कांग्रेस के वरिष्ठ और प्रबुद्ध नेताओं से अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक ने कहा कि वह भी जान लें कि कांग्रेस पार्टी उनको यूज एंड थ्रो कर रही हैं.
आमजन अपने क्षेत्र के विधायक को कहे राजस्थानियों को भेजा जाए राज्यसभा
आम आदमी पार्टी ने आमजन से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्र के विधायकों से कहे कि राज्य सभा के लिए राजस्थान के मूल समाज सेवी, विषय विशेषज्ञ जो प्रदेश के हितों की चिंता करते हैं जो देश प्रेमी और राष्ट्रवादी हो उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहिए। लोग कांग्रेस सरकार के निर्णय का खुलकर विरोध करें और राज्य सभा मे राजस्थानियों को भेजने की मुहिम तेज हो.