अजमेर. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व केंद्र सरकार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया था, लेकिन जिला मुख्यालय पर मौजूद पुलिस जाप्ते ने उन्हें गाइडलाइन का हवाला देखकर ऐसा करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तुरंत कम करने की मांग की है. आम आदमी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में केंद्र सरकार का विरोध किया है. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक ओर देश की जनता कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ दी है.
बिना पुतला फूंके बैरंग लौटे