राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर AAP का प्रदर्शन - पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इसके विरोध में अजमेर में शनिवार को आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तुरंत कम करने की मांग की.

Aam Aadmi Party's protest, आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के दामों के दामों को कम करने की मांग

By

Published : Jun 25, 2020, 6:46 PM IST

अजमेर. देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व केंद्र सरकार और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया था, लेकिन जिला मुख्यालय पर मौजूद पुलिस जाप्ते ने उन्हें गाइडलाइन का हवाला देखकर ऐसा करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

पेट्रोल-डीजल के दामों के दामों को कम करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर विशाल दवे को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन देकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तुरंत कम करने की मांग की है. आम आदमी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में केंद्र सरकार का विरोध किया है. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक ओर देश की जनता कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ दी है.

बिना पुतला फूंके बैरंग लौटे

वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केवल मौन रूप से प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय से बैरंग लौट गए, हाथों में केंद्र सरकार और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला लेकर जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा इजाजत नहीं मिलने के कारण वह पुतला फूंककर प्रदर्शन नहीं कर सके.

पुतला फूंकने की नहीं मिली इजाजत

पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग: स्पेशल टीम बनी ग्रामीणों के लिए 'कवच', मनरेगा से मिल रहा घर-घर रोजगार

इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले यूथ कांग्रेस द्वारा पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया और जीसीए चौराहा पर पुतला फूंका गया, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने की इजाजत नहीं दी गई, जो कहीं ना कहीं राजनीति की तरफ इशारा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details