अजमेर. आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कीर्ति पाठक ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसके जरिए कोरोना काल में फाइनेंस कंपनियों के चंगुल में फंसी औरतों के शोषण को अब रोका जाए.
कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अजमेर में कई कच्ची बस्तियों और छोटे तबके के मोहल्ले में फाइनेंस कंपनियों ने अपना जाल बिछा रखा है. जिसमें महिलाएं बराबर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रही हैं. कोरोना काल के दौरान सभी की आर्थिक स्थिति डगमगा चुकी है. वहीं गरीबों के पास कोई काम नहीं है, ना ही किसी तरह का दूसरा कोई रोजगार है. वहीं महिलाओं ने जो लोन लिया था, उसे चुकाना भी अब उनकी मजबूरी बन चुका है. कोरोना काल के बीच महिलाओं को किश्तें चुकाना मुश्किल हो रहा है.