राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नशा पर नकेल...4 लाख 50 हजार की अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार - अजमेर में शराब तस्कर गिरफ्तार

अजमेर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने 4 लाख 50 हजार की अवैध शराब जब्त की, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

अजमेर में अवैध शराब जब्त,  Illegal liquor seized in ajmer
अवैध शराब सहित एक युवक हुआ गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2020, 7:29 PM IST

अजमेर.आदर्श नगर थाना पुलिस ने 4 लाख 50 हजार की अवैध शराब जब्त की. शराब के साथ ही पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. अवैध शराब के तस्कर अलग-अलग तरीके से तस्करी करने रास्ता निकाल ही लेते हैं, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंच ही जाती है.

अवैध शराब सहित एक युवक हुआ गिरफ्तार

वहीं, इस बार भी पुलिस ने ट्रक में गुप्त केबिन बनाकर शराब की तस्करी करते तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक की तलाशी के बाद भी पुलिस काफी देर तक कुछ भी नहीं खोज पाई, लेकिन बाद में गुप्त केबिन बने होने का संदेह होने पर जब उसे खुलवाया गया तो उसमें से 61 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. जो हरियाणा निर्मित है.

पढ़ेंः अजमेरः वृद्धा का मिला हाथ-पैर बंधा शव, पोते ने दर्ज कराया मामला

शराब की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है. थानाधिकारी हेमराज मुंड ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू के खेतड़ी निवासी चालक सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी अवैध शराब की डिलीवरी किसे देने वाला था और शराब कहां से लेकर आया है इस संबंध में आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details