अजमेर.जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक ने अपने ही घर में फांसी लगा ली थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक भूपेंद्र पुत्र चांदमल अलवर गेट थाना क्षेत्र निवासी है. नौकरी नहीं मिलने के चलते वह बेदह परेशान था. इसके साथ ही कई प्रकार की बीमारियों से वह ग्रस्त हो चुका था. जिसके चलते उसने फांसी लगा ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.