अजमेर. शहर में फाल्गुनी बयार में रंग बिरंगी फूलों के बहार नजर आने लगी है. जिसमें विभिन्न प्रजातियों के नयनाभिराम फूलों ने देखने वालों को भी काफी प्रभावित किया है. इसके साथ ही चमकदार धूप से इठलाते गुलाब, गेंदा, चंपा और अन्य फूलों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया है.
फाल्गुनी बयार में इठलाए रंग बिरंगे फूल इसी के तहत सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में सोमवार से प्रदर्शनी को शुरू किया गया है. वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम एल कुमावत की ओर से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया था.
दो दिन था प्रदर्शनी का आयोजन
बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का मंगलवार को दूसरा दिन था. पुष्प प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. छवी मित्तल ने बताया की एक मार्च को दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
पढ़ें:जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास
इस प्रदर्शनी में दुर्लभ प्रजाति के पुष्पों को शामिल किया गया है. साथ ही करीब सौ से डेढ़ सौ तरह के पुष्प प्रदर्शनी में शामिल हैं. जिनमें हरा गुलाब और कैक्टस मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों के ज्ञान वर्धन के साथ ही उन्हें वनस्पतियों के प्रति जागरूक करना भी है.