अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स के मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से चादर पेश की गई. राज्यपाल ने बुधवार को अपने प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल और सहायक निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. लोकेंद्र शर्मा को दरगाह में पेश करने के लिए चादर को सौंपी थी.
जिसके बाद गुरुवार को दोनों अधिकारियों ने दरगाह पहुंचकर आस्ताने शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. इसके बाद राज्यपाल के विशेष अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया.
जायसवाल ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने उर्स की सबको मुबारकबाद दी है. उन्होंने कामना की है कि देश और प्रदेश में शांति बनी रहे. सभी की समृद्धि हो और सब आगे बढ़े और देश और प्रदेश में खुशहाली आए. साथ ही दरगाह में आने वाले जायरीन को बरकत मिले इसकी उन्होंने कामना की है.