राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: CAB बिल के विरोध में दरगाह शरीफ में एक जलसे का हुआ आयोजन - अजमेर लेटेस्ट न्यूज

मोदी सरकार के जरिए CAB बिल पास किए जाने के विरोध में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ के आहत-ए-नूर में एक जलसे के जरिए आवाज बुलंद की गई है. अजमेर दरगाह शरीफ के खादिमों की अंजुमन की जानिब से एक जलसा मुनाकिद किया गया.

Opposition to CAB bill, अजमेर न्यूज
CAB बिल के विरोध में दरगाह शरीफ में एक जलसे का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 14, 2019, 7:53 AM IST

अजमेर.मोदी सरकार के जरिए कैब बिल पास किए जाने के बाद मुस्लिम समाज के लोग सरकार के खिलाफ हैं. जिसके चलते इस विरोध में जगह-जगह जलसे किए जा रहे हैं. इसको लेकर मशहूर हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ से भी हैं. दरगाह शरीफ के आहत-ए-नूर में एक जलसे के जरिए आवाज बुलंद की गई है, अजमेर दरगाह शरीफ के खादिमों की अंजुमन की जानिब से एक जलसा मुनाकिद किया गया.

CAB बिल के विरोध में दरगाह शरीफ में एक जलसे का हुआ आयोजन

सुल्तान उल हिंद हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से हमेशा हर मजहब व मिल्लत के अकीदतमंदो के लिए इंसानियत और भाईचारा का पैगाम दिया जाता रहा है. मुल्क में अमन और तरक्की के लिए दरगाह से दुआ की जाती रही है. ऐसे में अब सरकार के इस फैसले के खिलाफ अजमेर शरीफ दरगाह से आवाज बुलंद हुई है.

पढ़ें- RU में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, छात्रों ने की बिल को खारिज करने की मांग

दरगाह शरीफ के आहता नूर में हुए इस जलसे में सब मजहब के लोगों ने शिरकत की. जहां मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने इस बिल पर अपने विचारों को व्यक्त किया और सरकार के इस फैसले को गलत करार दिया. खादिमों की अंजुमन सैय्यद जादगान के सेक्रेटरी सैय्यद वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने कहा कि देश की सरकार ने इस कैब बिल मजहबी एतबार से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details