राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : कमला फैक्ट्री मोहल्ले में व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित, परिवार के सभी सदस्य होम क्वॉरेंटाइन

विजयनगर के पास कमला फैक्ट्री मोहल्ले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच प्रशासन ने मरीज को अजमेर भिजवाया, साथ ही मरीज के परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया.

bijaynagar news,  rajasthan news,  ajmer news,  विजयनगर न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  अजमेर न्यूज
कमला फैक्ट्री मोहल्ले में एक व्यक्ती आया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 2, 2020, 3:47 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). जिले के कमला फैक्ट्री मोहल्ले में एक व्यक्ती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सूचना पाकर विजयनगर चिकित्सक टीम व प्रशासन मौके पर पहुंचा और पॉजिटिव मरीज को अजमेर भेजा. वहीं, मरीज के बाकी परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

विजयनगर चिकित्सालय के डॉ. अरविंद उदय ने बताया कि कमला फैक्ट्री में विगत दिनों एक परिवार में दो व्यक्ति बेंगलुरु से आए थे, जिनकी सरवाड़ में कोरोना जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जानकारी के मुताबिक दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए विजयनगर के परिवार के कुल 14 सदस्यों की जांच कराई गई, जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पॉजिटिव मरीज को 108 के माध्यम से अजमेर भिजवाया गया, साथ ही बाकी परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, तहसीलदार डॉ. स्वाति झा व थानाधिकारी विजय सिंह रावत मय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और पूरे मोहल्ले को फायर ब्रिगेड की सहायता से सैनिटाइज करवाया. साथ ही सभी आस-पास वालों को सतर्क व सावधान रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये कि कैसे कोरोना से सर्तक रहें.

पढ़ें:अजमेर में मिले 10 नए कोरोना मरीज, JLN अस्पताल के डॉक्टर और 4 नर्सिंगकर्मी भी संक्रमित

साथ ही प्रशासन ने कमला फैक्ट्री में आवागमन पर रोक लगा दी है और मोहल्ले वासियों को आसपास में आनेजाने पर भी प्रतिबंध लगा दी है. आसपास की दुकानें भी बन्द करवा दी गई हैं. वहीं, थानाधिकारी विजय सिंह रावत ने बताया कि विजयनगर के बाजार अब सुबह 9 बजे से शाम को 7 बजे तक ही खुले रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details