अजमेर.खूबसूरत आना सागर झील के किनारे स्थित मुगलकालीन बारादरी पर आकाशीय बिजली गिरने से उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. बारादरी का ऊपरी आवरण संगमरमर से बना हुआ है. जिसमें 12 दरवाजे हैं. इनमें से एक दरवाजे को बिजली गिरने से काफी नुकसान पहुंचा है. अजमेर में मौसम के बदले मिजाज के साथ ही आसमान में से कड़कती बिजलियां से लोग सहम गए.
बारिश के बाद पता चला कि आकाश से बिजली आनासागर झील से सटी बारादरी पर गिरी है. बारादरी का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलते ही समिति स्थित भारतीय पुरातत्व विभाग के स्थानीय अधिकारी देवरथ अन्य कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे.
बारादरी के ऊपरी हिस्से से कड़कती हुई बिजली टेलर को चीरती हुई जमीन में चली गई. बारादरी के गेट के ऊपरी हिस्से से लेकर पिलर और दीवार के बीच गहरी दरार आ गई है. वहीं, पिलर का भी काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने जोधपुर एक्सप्रेस भारतीय पुरातत्व विभाग के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है.