अजमेर.पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक नवविवाहित जोड़ा पुलिस कप्तान के पास सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा. वहीं, विवाहिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी रचाई है लेकिन उससे एकतरफा प्यार करने वाला प्रेमी उसे लगातार धमकियां दे रहा है. साथ ही वो विवाहिता पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दे रहा है.
कार्रवाई की मांग को लेकर जोड़ा पहुंचा एसपी कार्यालय युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने उसी के घर के पास रहनेवाले एक युवक से प्रेम विवाह किया है. 14 जून को उसने आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया. विवाहिता ने बताया कि उसके पति ने शादी के बाद फेसबुक पर शादी की फोटो शेयर की. जिस पर उससे एक तरफा प्यार करनेवाले एक युवक ने फोटो देखी और युवती को लगातार धमकी देने लगा.
वहीं, विवाहिता का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी उसे जबरन उठाकर घर ले गया था. जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे वापस लाया गया, लेकिन अभी तक पुलिस ने मामले में किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की है. वहीं, आरोपी उसे लगातार फोन पर धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर में क्रिकेट कोच ने की आत्महत्या...मां बोली- अज्ञात लोगों के धमकाने से था परेशान
पीड़िता ने कहा कि वह उसे जान से मारने की कोशिश भी कर सकता है. इसको लेकर नवविवाहित जोड़ा जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे. उन्होंने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है.