अजमेर. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स चल रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन यहां पहुंचे हैं. जायरीन के साथ ही यहां जेबतराश गिरोह भी पहुंचते हैं. दरगाह क्षेत्र के लाखन कोटड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक किशोर के साथ जेबतराशी के शक के चलते जमकर मारपीट की जा रही है. जायरीन ही नहीं बल्कि दरगाह बाजार के व्यापारी और राहगीर भी अपना हाथ किशोर पर साफ करते नजर आ रहे हैं.
किशोर उन लोगों से हाथ जोड़कर माफ करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन इसका किसी पर कोई असर नहीं हो रहा है. लोगों ने किशोर की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले भी नहीं किया और उसे चलता कर दिया. कहा यह भी जा रहा है कि किशोर के पास जब चोरी किया माल नहीं मिला तो लोगों ने उसे छोड़ दिया.