राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दरगाह स्थित मकबरे में ताजिये की रस्म होगी, नहीं निकाली जाएगी सवारी

अजमेर में मोहर्रम की 7 तारीख को हजरत कासिम की याद में मेहंदी की रस्म को वादा किया गया. इस दौरान ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी लगाकर खुशहाल जीवन की कामना की गई है.

Ajmer news, Hazrat Qasim, mehndi ceremony
दरगाह स्थित मकबरे में ताजिये की रस्म होगी

By

Published : Aug 28, 2020, 12:26 PM IST

अजमेर. मोहर्रम की 7 तारीख को हजरत कासिम की याद में मेहंदी की रस्म को वादा किया गया है. इस दौरान विभिन्न मोहल्लों से अकीदत मन मेहंदी को सजा कर लाए गए और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित मकबरे में रखे मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी लगाकर खुशहाल जीवन की कामना की गई है.

दरगाह स्थित मकबरे में ताजिये की रस्म होगी

मेहंदी पेश करने का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो चुका है, जो जारी रहेगा. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मेहंदी का जुलूस नहीं निकाला जा सका. दी सोसायटी पंचायत अंदर कोटियन की ओर से जुलूस नहीं निकाला जा रहा है. केवल बस रस्मो को ही अदा किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को ताजिया शरीफ का जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें-कोटा: पारिवारिक कलह के चलते बाप और बेटी ने लगाई फांसी, एक की मौत

अंजुमन की ओर से बनवाए गए मुख्य ताजिये शरीफ की सवारी मोहर्रम की 8 तारीख को शुरू होती है, लेकिन इस बार इसकी इजाजत नहीं दी गई है. अंजुमन सैयद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अगारा के अनुसार हर साल मोहर्रम की 8 तारीख को ताजिया शरीफ को निजाम गेट पर रखा जाता है, जिसके बाद रात 10 बजे सवारी शुरू होती है, लेकिन इस बार जुलूस की इजाजत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details