अजमेर. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में किराए से रहने वाले युवक ने अवसाद में फांसी लगाई थी. यह जानकारी पुलिस की अब तक की जांच में सामने आई है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. सिविल लाइन थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के भैयाकलां गांव निवासी सुखराम जाट शास्त्री नगर चुंगी चौकी के पास रामसिंह के मकान में किराए से रहता था.
यहां 20 दिसम्बर की रात्रि में सुखराम ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. मृतक कम्पीटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके चलते वह अवसाद में चल रहा था. मृतक का लिखा सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों ने भी किसी तरह का शक सुबा नहीं जताया है.