राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - Ajmer Cheated News

अजमेर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी ने रीट एग्जाम में पास करने और नियुक्ति पत्र देने के एवज में 2 महिलाओं से 5-5 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी अभिषेक डागा को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, cheated in the name of getting a job

By

Published : Oct 12, 2019, 7:02 PM IST

अजमेर.राजस्थान शासन सचिवालय में सरकारी कर्मचारी बताकर रीट एग्जाम में फेल हुए व्यक्ति को नंबर बढ़ाकर पास करने और नियुक्ति देने के मामले में अजमेर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी बीकानेर का रहने वाला है और अजमेर की रहने वाली 2 महिलाओं को रीट एग्जाम में पास कर नियुक्ति पत्र देने की एवज में 5-5 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी अभिषेक डागा को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह चुंडावत ने बताया कि 18 मार्च 2019 को थाना क्षेत्र के पटेल नगर में रहने वाले जगदीश लखानी ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि दर्ज कराए गए मामले में उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी श्वेता गुप्ता और पड़ोसी खुशबू गहलोत रीट के एग्जाम में असफल रही थी. इसी दौरान उनकी दुकान पर बीकानेर निवासी अभिषेक डागा पहुंचा और उसने अपने आप को सचिवालय में सरकारी कर्मचारी बताया. आरोपी ने दोनों को पास कराने और नियुक्ति दिलाने की बात कही. यहां तक कि आरोपी ने फर्जी सिल्वर दस्तावेज बनाकर दोनों को नियुक्ति पत्र भी दे दिए.

पढ़ें- अजमेर: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख 50 हजार की ठगी

सूर्यभान सिंह ने बताया कि नियुक्ति पत्र देने के एवज में आरोपी अभिषेक ने दोनों से 5-5 लाख रुपए लिए. लेकिन, जब उन्हें नियुक्ति पत्र को लेकर शिक्षा विभाग पहुंचे तो वहां उन्होंने पत्रों को फर्जी करार दे दिया और तब पता चला कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं. उधर, पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए आरोपी अभिषेक डागा को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

वहीं, आरोपी से विभिन्न फर्जी दस्तावेज सील के साथ ही रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर, इस मामले में अन्य आरोपियों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है जिससे कि ठगी की वारदात में इस्तेमाल होने वाली रकम को बरामद किया जा सके. इसके साथ ही अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि आरोपी पर बीकानेर में भी फ्रॉडगिरी करने का मुकदमा चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details