अजमेर. क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में गौरव पथ शांतिपुरा के समीप एक चार मंजिला शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. देर रात को शोरूम की चौथी मंजिल पर बने एक स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में धुआं ही धुआं छा गया.
धुआं उठता देख अफरा-तफरी का माहौल मच गया. सूचना मिलते ही नगर निगम के फायर ऑफिसर गौरव तंवर दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. वहीं इमारत की चौथी मंजिल पर लगी आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा.