अजमेर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उतार घसेटी में नाली में भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भ्रूण का जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.
कोतवाली थानाधिकारी शमशेर खान ने बताया कि पार्षद उतार घसीट क्षेत्र में सफाई कर्मी सतवीर काम कर रहा था. नाली की सफाई के दौरान उसे एक भ्रूण पड़ा हुआ दिखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. इस पर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और भ्रूण को बाहर निकलवाया. आस-पास के लोगों से इस बारे में जानकारी जुटाई गई, लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि भ्रूण कपड़े से लिपटा हुआ था.