अजमेर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक बैंक कर्मचारी को शातिर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बना डाला. वहीं ठगों ने पीड़ित युवक को बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते से लगभग 99 हजार 826 रुपए उड़ा दिए. पीड़ित का कहना है कि वह मामले की शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाने पर गया था. लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी, जिसके चलते वह मंगलवार को पुलिस कप्तान के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है.
पीड़ित युवक सिविल लाइन निवासी नितेश कुमार तंवर ने बताया कि सोमवार को उसने Google Account के जरिए अपनी बहन के खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे, जो फेल हो गया. ऐसे में जब उसने कस्टमर केयर पर फोन किया तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उससे फोन पर बात की और कहा कि थोड़ी देर में उनके पास एक अधिकारी का फोन आएगा. अधिकारी का फोन आया और उसने पीड़ित को दिलासा दिलाया कि उसके अकाउंट में वापस पैसे आ जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि आपके पास ओटीपी (One-time password) नंबर गया है, उसे बता दो. ऐसे में जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी नंबर बताया, तुरंत उसके खाते से 72, 3, 10 और 12 हजार रुपए चार बार में निकल गए.