राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बैंक कर्मचारी के साथ 99 हजार की ऑनलाइन ठगी

अजमेर में एक बैंक कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. ठगी का शिकार होने के बाद युवक कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा, लेकिन वहां पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. इससे आहत होकर वह अब अजमेर पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाया है.

अजमेर में ऑनलाइन ठगी  ऑनलाइन ठगी की वारदात  गूगल एकाउंट से पैसा ट्रांसफर  अजमेर सिविल लाइन  क्राइम की खबर  crime news  ajmer news  etv bharat news  ajmer civil line  online fraud in ajmer  online fraud incident
ऑनलाइ ठगी का शिकार हुआ युवक

By

Published : Aug 11, 2020, 8:06 PM IST

अजमेर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक बैंक कर्मचारी को शातिर ठगों ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बना डाला. वहीं ठगों ने पीड़ित युवक को बातों में उलझाकर उसके बैंक खाते से लगभग 99 हजार 826 रुपए उड़ा दिए. पीड़ित का कहना है कि वह मामले की शिकायत दर्ज करवाने कोतवाली थाने पर गया था. लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी, जिसके चलते वह मंगलवार को पुलिस कप्तान के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है.

ऑनलाइ ठगी का शिकार हुआ युवक

पीड़ित युवक सिविल लाइन निवासी नितेश कुमार तंवर ने बताया कि सोमवार को उसने Google Account के जरिए अपनी बहन के खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे, जो फेल हो गया. ऐसे में जब उसने कस्टमर केयर पर फोन किया तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उससे फोन पर बात की और कहा कि थोड़ी देर में उनके पास एक अधिकारी का फोन आएगा. अधिकारी का फोन आया और उसने पीड़ित को दिलासा दिलाया कि उसके अकाउंट में वापस पैसे आ जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि आपके पास ओटीपी (One-time password) नंबर गया है, उसे बता दो. ऐसे में जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी नंबर बताया, तुरंत उसके खाते से 72, 3, 10 और 12 हजार रुपए चार बार में निकल गए.

यह भी पढ़ेंःसलमान खान का घोड़ा बेचने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी

इसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली पुलिस थाने पर गया था. वहां पुलिस थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बैंक जाने की सलाह दी और उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. जब वह अपने बैंक एचडीएफसी गया तो वहां बैंक मैनेजर ने जानकारी दी, कि आपके बैंक खाते को सीज कर दिया गया है. हालांकि खाते के सीज करते ही उसमें बचे हुए पैसे सुरक्षित हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details