अजमेर.शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल में रहने वाले सुखदेव गुर्जर को न्याय के लिए अब दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. वहीं, अजमेर की पुलिस प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के कई आदेशों की अवहेलना करती हुई भी नजर आ रही है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने आदेश दिए थे कि प्रदेश में किसी भी परिवादी को न्याय के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा. थाने पर जाने पर मुकदमा दर्ज होगा, लेकिन अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना पर मटके बनाने वाले सुखदेव गुर्जर को भटकने पर मजबूर कर दिया है.
सुखदेव के साथ कुछ दिन पहले ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. सुखदेव ने बताया कि उसके फोन पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसका फोन उसके बेटे के पास में मौजूद था. तभी बेटे से किसी ने बहला-फुसलाकर मोबाइल पर आए पिन नंबर पूछ लिया. जिसके बाद उसके खाते से 97 हजार की राशि निकल गई.