राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ गरीब, खाते से साफ हो गए 97,000 रुपए

अजमेर में लगातार ऑनलान ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया था. जिसके तहत एक व्यक्ति के खाते से 97 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. जिसकी शिकायत के लिए अब पीड़ित दर-दर की ठोकरे खा रहा है. लेकिन पुलिस स्टेशन उसकी शिकायत को दर्ज नहीं कर रहा है.

rajasthan news, अजमेर न्यूज
व्यक्ति के खाते से निकाले गए 97 हजार रुपए

By

Published : Sep 7, 2020, 7:49 PM IST

अजमेर.शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के लोहागल में रहने वाले सुखदेव गुर्जर को न्याय के लिए अब दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. वहीं, अजमेर की पुलिस प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के कई आदेशों की अवहेलना करती हुई भी नजर आ रही है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने आदेश दिए थे कि प्रदेश में किसी भी परिवादी को न्याय के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा. थाने पर जाने पर मुकदमा दर्ज होगा, लेकिन अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना पर मटके बनाने वाले सुखदेव गुर्जर को भटकने पर मजबूर कर दिया है.

व्यक्ति के खाते से निकाले गए 97 हजार रुपए

सुखदेव के साथ कुछ दिन पहले ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. सुखदेव ने बताया कि उसके फोन पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसका फोन उसके बेटे के पास में मौजूद था. तभी बेटे से किसी ने बहला-फुसलाकर मोबाइल पर आए पिन नंबर पूछ लिया. जिसके बाद उसके खाते से 97 हजार की राशि निकल गई.

इस घटना के बाद जब पीड़ित बैंक पहुंचा तो बैंक वालों ने कहा कि आपके खाते में पैसे नहीं है. जिसके बाद में उसे थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही लेकिन थाने ने बैंक भेज दिया. तभी से वह इधर से उधर भटकता हुआ सोमवार को जिला पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंचा.

पढ़ें-अजमेरः पुखराज की मौत पर भारतीय किसान संघ ने उठाए सवाल, आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

सुखदेव ने बताया कि उसकी गाढ़ी कमाई उसके खाते से निकल गई. जिसके बाद वो अब मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उसने पुलिस कप्तान कुमार राष्ट्रीय न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी रकम को वापस दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details