अजमेर.शहर में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है. पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी चंदना बागची बिजलानी पत्नी संजय बिजलानी के खाते से गत 8 जनवरी 2020 की शाम साढ़े 7 बजे 90 हजार रुपये निकाल लिए गए, जिसकी शिकायत चंदना ने थाने में दी है.
उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी ओर से एक सोशल साइट पर मोटर साइकिल बेचने का विज्ञापन डाला गया. जिसे खरीदने के लिए राजीव नाम के एक व्यक्ति ने सोशल साइट पर संपर्क कर बताया कि वह आर्मी का जवान है और मोटर साइकिल खरीदने का इच्छुक है.
राजीव ने चंदना को फोन कर बताया कि उसके खाते में 10 रुपए भेजे हैं जिसे यूपीआई पिन डाल कर वो अपने खाते में चेक कर ले. जिसके बाद वो और राशि को भेजेगा. वहीं, जब चंदना बिजलानी ने पैसे चेक किए तो पैसे आने की जगह 45-45 हजार रुपए खाते से साफ हो गए.