अजमेर. जयपुर रोड पर हाथी टाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में जीआरपी ने सजगता दिखाई और 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी तमिलनाडु गैंग के बताए जा रहे हैं.
दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सीओ प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई. वादार होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर गिरोह को ट्रेस करते हुए वो रेलवे स्टेशन पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गिरोह के एक गुर्गे ने कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया. इसके बाद दूसरा युवक मौका देखकर कार के टूटे शीशे को कपड़े से हटाने के बाद सीट पर रखा ब्रीफकेस निकाल कर चल दिया. उसके ब्रीफकेस निकालते ही बाकी साथी भी फौरन रोड की तरफ से रवाना हो गए.