राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में सक्रिय है तमिलनाडु की लुटेरी गैंग...कार से ऐसे उड़ाए 10 लाख रुपये

अजमेर में शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने के मामले में पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी तमिलनाडु गैंग हैं और फिलहाल उनका सरगना फरार है.

जस्थान में तमिलनाडु गैंग के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2019, 2:25 PM IST

अजमेर. जयपुर रोड पर हाथी टाटा पावर हाउस के सामने शुक्रवार दोपहर कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये कैश और पिस्टल उड़ाने का मामला सामने आया था. इस मामले में जीआरपी ने सजगता दिखाई और 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपी तमिलनाडु गैंग के बताए जा रहे हैं.


दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी की वारदात के पर्दाफाश में सीओ प्रियंका ने अहम भूमिका निभाई. वादार होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर गिरोह को ट्रेस करते हुए वो रेलवे स्टेशन पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गिरोह के एक गुर्गे ने कार का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया. इसके बाद दूसरा युवक मौका देखकर कार के टूटे शीशे को कपड़े से हटाने के बाद सीट पर रखा ब्रीफकेस निकाल कर चल दिया. उसके ब्रीफकेस निकालते ही बाकी साथी भी फौरन रोड की तरफ से रवाना हो गए.


इस मामले में जीआरपी स्पेशल टीम के एएसआई मनोज कुमार और उनकी टीम की मुस्तैदी की वजह से भी आरोपियों को दबोचना आसन हो गया. जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन से ब्रीफकेस और पिस्टल बरामद किया. जीआरपी टीम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर ब्रीफकेस लावारिस हालत में मिला, जिसमें जिंदा कारतूस बरामद था. वहीं निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने गैंग के सदस्यों को चोरी की रकम के साथ पकड़ा.

जस्थान में तमिलनाडु गैंग के सदस्य गिरफ्तार


हालांकि गिरोह का सरगना सणमुंगम करीब सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया है. वो अजमेर से सड़क मार्ग से भोपाल की तरफ भागा बताया जा रहा है. उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया है. साथ ही थाना कोतवाली थाना पुलिस ने कार मालिक विजय प्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details