अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की शुरूआत हो चुकी है. शुक्रवार को उर्स के दौरान पहले जुम्मे की नमाज अदा की गई. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने एक साथ सजदा किया. शुक्रवार को जहां एक तरफ जन्नती दरवाजा खोल दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ ख्वाजा गरीब नवाज के चाहने वालों ने उर्स के पहले जुम्मे की नमाज अदा की.
दरगाह शरीफ की खादिम सैयद जिशान अली चिश्ती ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल पहले के मुकाबले कम जायरीन आए हैं. शुक्रवार को जुम्मे की पहली नमाज अदा की गई है, लेकिन इस नमाज में भी जायरीनो ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया है. तो वहीं जीशान चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान यह पहला जुम्मा है, जिस पर जायरीनों द्वारा नमाज को अदा किया गया.