राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ 808वां उर्स, अफसरों ने पेश की शुकराना चादर

शनिवार को 808वां उर्स शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. उर्स के समापन के बाद परंपरानुसार प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शुकराना चादर पेश की.

अजमेर की खबर, 808th urs ended
चादर पेश करने जाते अधिकारी

By

Published : Mar 7, 2020, 8:08 PM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज का 808वां उर्स शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दरगाह में शुकराना चादर पेश की. बता दें कि उर्स के मौके पर देश और दुनिया से लाखों जायरीन हाजरी देने दरगाह आए. इस दौरान जायरीनो की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई.

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ 808वां उर्स

गौरतलब है कि उर्स के शुरु होने से पहले भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दरगाह में चादर पेश कर सफल और शांतिपूर्ण आयोजन की दुआ मांगी थी. इसी तरह से इसके संम्पन्न होने के बाद भी दरगाह में शुकराना चादर पेश करने की परंपरा को पूरा किया गया. शनिवार को दरगाह में शुकराना चादर पेश करने की परंपरा का निर्वहन अजमेर जिला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया.

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचकर अफसरों ने आस्ताने शरीफ में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किया. इसके बाद अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की दस्तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक भेंट किया.

पढ़ें:नृत्य और हैरतअंगेज करतबों से लोगों को रोमांचित करने वाली ये हैं सीमा राजस्थानी, भवाई नृत्य से मचाई अजमेर में धूम

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उर्स में बढ़ी संख्या में जायरीन दरगाह आए. किसी भी प्रकार की कोई घटना या व्यवस्थाओं में चूक नहीं रही. उर्स में शांति एवं सौहार्द का माहौल रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई है और कामना की है कि आगे भी यह सौहार्द और शांति कायम रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details