अजमेर.मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार वन विभाग हर घर में 8 औषधीय पौधे देने की तैयारी में जुट गया है. अजमेर जिले की बात करें तो 8 नर्सरी में 4 प्रकार के औषधि पौधों की पौध तैयार की जा रही है. जिला स्तर पर कलक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी बन चुकी है. अगस्त माह से सरकारी एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से घर घर इन 4 औषधियों के 8 पौधे वितरित किए जाएंगे.
राजस्थान वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने हर घर 4 औषधि पौधे लगाने को लेकर वेबिनार आयोजित की. वेबीनार में वन अधिकारी सुनील सुद्री ने अजमेर जिला गांधी दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती सहित पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए. राजस्थान के हर व्यक्ति को स्वस्थ एवं प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की थी. घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए वन विभाग तैयारी में जुट गया है.
अगस्त माह में घर घर दिए जाएंगे 4 औषधीय प्रजाति के 8 पौधे वेबीनार में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के अलावा त्रिफला सहित अन्य औषधियों के गुणों के बारे में जानकारी दी. अजमेर जिला गांधी दर्शन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली में लोग प्रकृति से दूर हो गए हैं. उन्होंने लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने एवं प्रकृति की ओर से दिए गए औषधीय गुणों से भरपूर पौधों के इस्तेमाल करने पर जोर दिया.
पढ़ें:500 पौधा वितरण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश...
डॉ बाहेती ने कहा कि अजमेर जिला गांधी दर्शन समिति हर घर 4 औषधीय पौधों के वितरण के कार्यक्रम में पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मांग की है कि स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में अश्वगंधा और ब्राह्मी के आयुर्वेद कैप्सूल जरूर दिए जाएं. इससे बच्चों का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और उनका आईक्यू भी बेहतर होगा.
वन विभाग अधिकारी सुनील सुद्री ने बताया कि 4 औषधीय प्रजाति के 8 पौधे हर घर में देने की योजना है. उन्होंने कहा कि सीएम ने इस बजट की घोषणा की थी, जो इस वर्ष से लागू की जाएगी. पौधशाला में इन पौधों को तैयार किया जा रहा है. अजमेर जिले में 8 पौधशालाओं में औषधि पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
पढ़ें:बाड़मेर: BSF का खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम, 60 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री और पौधे वितरित
उन्होंने बताया कि यह पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे और प्रयास रहेगा कि प्रत्येक घर तक यह पौधे पहुंचाए जाएं. जिला स्तर पर कलक्टर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. कश्मीर समेत समस्त विभागों का सहयोग लिया जाएगा. इनमें पंचायती राज, कला एवं संस्कृति विभाग, एनजीओ आदि का सहयोग लेते हुए अगस्त माह में पौधे वितरित किए जाएंगे.
सुनील सुद्री ने बताया कि वन विभाग की ओर से जिले में डेढ़ लाख पौधे जिले के विभिन्न ब्लॉक में वन विभाग की भूमि पर लगाए जाएंगे. जिसके लिए गड्ढ़े खुदवा लिए गए हैं. वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए फैंसिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आमजन एवं अन्य संस्थाओं के लिए 4 लाख 60 हजार पौधे भी वितरित के लिए तैयार किये गए है. इसके अलावा 21 लाख औषधीय पौधे भी तैयार किये जा रहे हैं. यह पौधे हर घर में 8-8 दिए जाएंगे.
पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में वन विभाग की ओर से हर घर में बटेगा पौधा
सुद्री ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से भी 3 लाख पौधों की डिमांड आई हुई है. इसके अलावा सीआरपीएफ के दोनों ग्रुप 10-10 हजार पौधे लगाएंगे. नसीराबाद छावनी की ओर से भी 2 हजार पौधों की डिमांड आई है. उन्होंने बताया कि इस तरह से घर घर औषधि के अलावा जिले में कुल 6 लाख पौधे लगेंगे. यह पौधे सभी तहसील क्षेत्रो में लगेंगे. जिले में वन विभाग की 8 नर्सरी में पौधे तैयार है. बारिश का सीजन शुरू होते ही पौधों को वितरित किया जाएगा.