राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत की खबर: अजमेर में 8 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग - अजमेर में क्वॉरेंटाइन सेंटर

अजमेर में राहत देने वाली खबर सामने आई है. यहां जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों को दो बार की नेगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद स्वस्थ घोषित किया गया है. अब सभी मरीजों को ब्यावर रोड स्थित कच्छावा समारोह स्थल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

Ajmer News, कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य
अजमेर में 8 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य

By

Published : Apr 29, 2020, 12:19 PM IST

अजमेर.जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. लेकिन, इस बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती 8 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

पढ़ें:कोरोना कालः जवाहरात कारोबार पर लॉकडाउन की मार, सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

सभी संक्रमित मरीज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी को स्वस्थ घोषित किया है. वहीं, अब सभी 8 मरीजों को ब्यावर रोड स्थित कच्छावा समारोह स्थल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. फिलहाल सभी मरीज क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रहेंगे.

पढ़ें:ANM और GNM के 8913 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी

बता दें इससे पहले भी खारीकुई इलाके के 5 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में अजमेर में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 13 हो चुका है.

80 साल के बुजुर्ग ने भी जीती जंग
चिकित्सकों के प्रयास से यहां 80 साल के बुजुर्ग ने भी कोरोना वायरस से जंग जीती है. बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अन्य भर्ती मरीजों का भी हौसला बढ़ गया है.

रंग लाई डॉक्टर्स की मेहनत

जिले में डॉक्टर दिन-रात अपनी सेवाएं को दे रहे हैं. उनके लागातार प्रयास के चलते ही 8 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. बताया जा रहा है कि सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट 2 बार नेगेटिव आ चुकी है. इसके बाद ही विभाग ने उन्हें स्वस्थ घोषित किया है.

इन डॉक्टर्स ने दिया योगदान
कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य करने में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सीके मीणा, वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर अनिल सामरिया, डॉक्टर रविंद्र, डॉक्टर मनीष मीणा, डॉक्टर हरदयाल, डॉक्टर अरुण, डॉक्टर शंकर लाल जाट, डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर अक्षीया और डॉक्टर स्टीफन ने अपना अहम योगदान दिया है. साथ ही नर्सिंग स्टाफ ने भी लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details