राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुशखबरी! अजमेर संभाग में आई कोरोना वैक्सीन की 72 हजार डोज - राजस्थान न्यूज

अजमेर में मकर संक्रांति एक नई खुशखबरी लेकर आई है. अजमेर सीएमएचओ कार्यालय में 72 हजार वैक्सीन की डोज गुरुवार को पहुंच गई. जिसके बाद जिले के 19 स्थानों पर 16 जनवरी को हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी.

Corona vaccine in Ajmer, Ajmer news
अजमेर में कोरोना वैक्सीन पहुंची

By

Published : Jan 14, 2021, 5:52 PM IST

अजमेर. संभाग के 4 जिलों में 72 हजार कोरोना शील्ड वैक्सीन पहुंच गई है. 16 जनवरी को 19 स्थानों पर हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. 16 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में ऑनलाइन बात करेंगे. संभाग मुख्यालय अजमेर सीएमएचओ कार्यालय में 5 बॉक्स में 22 हजार वैक्सीन कमांडो की सुरक्षा में पहुंची, जहां वैक्सीन की विधिवत पूजा अर्चना की गई.

अजमेर में कोरोना वैक्सीन पहुंची

कोरोना से जंग में हथियार बनकर आई कोरोना वैक्सीन अजमेर संभाग में मकर संक्रांति के पर्व पर खुशिया लेकर आई है. संभाग के जिलों में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने पर स्वागत किया गया. वहीं विधिवत पूजा अर्चना कर वैक्सीन के बॉक्स को निर्धारित वैक्सीन डिपो में आवश्यक तापमान में रखा गया. अजमेर संभाग मुख्यालय में कोरोना वैक्सीन के पहुंचने पर लोगों में खुशी का माहौल था. कोरोना वैक्सीन के आने से नई उम्मीद जगी है. सीएमएचओ कार्यालय में कोरोना वैक्सीन लेकर आए वाहन के पहुंचने पर उत्साह का माहौल बन गया. वाहन से वैक्सीन का बॉक्स निकालकर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत सिंह, मुख्य अधिकारी डॉ. केके सोनी, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सम्पत्त सिंह सहित विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में कोरोना वैक्सिन की विधिवत पूजा अर्चना की गई. साथ ही वैक्सिनेशन की सफलता के लिए प्रार्थना भी की गई.

यह भी पढ़ें.Special: चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी की नजर...जनसहयोग से गलियों, नाकों पर पुलिस लगवाएगी कैमरे

विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संभाग के अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और टोंक में करीब 72 हजार वैक्सीन के डोज पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि 19 स्थानों पर संभाग के जिलों में वैक्सीन लगाए जाएंगे. इसमें अजमेर में 22 हजार डोज वैक्सीन, नागौर में 19 हजार, भीलवाड़ा में 18 हजार और टोंक में 12 हजार वैक्सीन के डोज आए है. उन्होंने बताया कि 3 दिन बाद और भी वैक्सीन के डोज आएंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को 16 जनवरी से वैक्सीन लगेंगे. इसके लिए स्थान भी निर्धारित किए गए हैं. अजमेर में 7, नागौर में 6, भीलवाड़ा में 6 और टोंक में तीन स्थानों पर कोरोना के वैक्सीन लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details