अजमेर. शहर में लगातार ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शातिर ठग नए तरीकों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. बता दें कि अब तक किसी भी तरह की साइबर क्राइम की घटनाओं और ऑनलाइन ठगी के मामलों में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. जहां दिन ब दिन लगातार यह घटनाएं बढ़ती जा रही है. वहीं एक मामला फिर अलवर गेट थाने में दर्ज हुआ है जिसमें नए क्रेडिट कार्ड में 5 हजार के बोनस का झांसा देकर युवक से 63 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि जे पी नगर मदार निवासी अंतरिक्ष विजय पुत्र विजय कुमार ने रिपोर्ट दी है कि उसने RBL कंपनी का क्रेडिट कार्ड लिया था. अब तक उसने ना तो क्रेडिट कार्ड खोला और ना उसे देखा है लेकिन उसको कुछ दिन पहले स्वाति नामक युवती का कॉल आया उसने क्रेडिट कार्ड पर उसे बोनस की जानकारी दी. जिसमें 5 हजार दिए जाने की बात को भी कहा.