राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में 600 रीट अभ्यार्थियों की अक्टूबर में होगी फिर से परीक्षा, प्रश्न पत्र आउट होने का आया था मामला - अजमेर की खबर

अलवर के एक केंद्र पर रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने का परिक्षार्थियों ने आरोप लगाया था. जिसके बाद अब बोर्ड अक्टूबर माह में उन 600 अभ्यर्थियों की परीक्षा फिर से आयोजित करवाएगा

REET Exam 2021, रीट परीक्षा 2021
600 रीट अभ्यार्थियों की अक्टूबर में होगी फिर से परीक्षा

By

Published : Sep 27, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 8:27 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता (रीट) परीक्षा 2021 के अलवर के एक केंद्र में आए परीक्षा को लेकर आई समस्या पर बोर्ड गंभीर है. बोर्ड अक्टूबर माह में उन 600 अभ्यर्थियों की परीक्षा फिर से आयोजित करवाएगा. जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर विरोध जताते हुए प्रश्न पत्र आउट होने का आरोप लगाया था.

पढ़ेंःरीट में कैसी-कैसी 'चीट' : 1 लाख में परीक्षा देने डमी कैंडीडेट UP से बहरोड़ आया..गफलत में असली परीक्षार्थी भी उसी सेंटर पहुंचा, दोनों गिरफ्तार

परीक्षा आयोजन के पश्चात दूसरे दिन तक विभिन्न जिलों से ओएमआर शीट के रीट कार्यालय में पहुंचने का सिलसिला जारी है. सवाई माधोपुर में कांस्टेबल के मोबाइल पर मिले प्रश्न पत्र को लेकर बोर्ड की स्थिति साफ है. बोर्ड का मानना है कि पर्चा आउट होने से पहले ही कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

रीट परीक्षा 2021 को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चुनौतियां कम नहीं हुई है. बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रीट परीक्षा 2021 का आयोजन हो चुका है. बावजूद इसके बोर्ड के समक्ष कई चुनौतियां हैं. 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा से पहले अलवर एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने से नाराज अभ्यार्थीयों ने परीक्षा नही दी. बल्कि पर्चा आउट होने का भी संगीन आरोप लगाया.

बोर्ड परीक्षा में देरी के मामले की सफाई दे चुका है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली स्पष्ट कर चुके हैं कि जाम की वजह से प्रश्नपत्र देरी से पहुंचे थे, किन प्रश्न पत्र आउट नहीं हुए हैं. बल्कि अभ्यार्थियों को अतिरिक्त समय परीक्षा के लिए दिया जा रहा था. 600 अभ्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

अक्टूबर माह में ही अलवर के 2 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. हालांकि अक्टूबर माह में आरपीएससी की असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई परीक्षाएं है. लिहाजा बोर्ड अक्टूबर माह में ही परीक्षा की तिथि घोषित करने पर विचार कर रहा है. परीक्षा आयोजन के दूसरे दिन तक विभिन्न जिलों से कड़ी सुरक्षा में ओएमआर शीट का अजमेर रीट कार्यालय आना जारी रहा.

यही वजह है कि परीक्षा तिथि और परीक्षा आयोजन की रणनीति पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली और अधिकारी जुटे हुए है. साथ दूर जिलों से आने वाली ओएमआर शीट के परिवहन पर भी नजरें जमाए हुए हैं. बोर्ड ने अभी तक रीट परीक्षा में अभ्यार्थियों की उपस्थिति के आंकड़े भी जारी नहीं किए हैं.

थम्ब इंप्रेशन से पकड़े जाएंगे फर्जी अभियार्थीः

बोर्ड ने रीट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यार्थीयों में से 44 हजार ऐसे अभियार्थीयो को चिन्हित किया था. जिन्होंने 2 से अधिक आवेदन किये थे. ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान भी बोर्ड के रडार पर थे. वही अब रिजल्ट जारी होने के बाद तक वह बोर्ड के रडार पर रहेंगे. ऐसे अभ्यर्थियों ने दो से ज्यादा आवेदन किए हैं उन आवेदन पर थंब इंप्रेशन भी दिया है. सिलेक्शन के दौरान थंब इंप्रेशन का मिलान किया जाएगा यदि थंब इंप्रेशन का मिलान नहीं होता है तो अभियार्थी का सिलेक्शन रुक जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details