अजमेर.शहर के दरगाह पुलिस थाना टीम ने थाना क्षेत्र में एक स्थान पर दबिश देकर यहां से पुलिस ने कुछ लोगों को सट्टा खेलते रंगे हाथों पकड़ा है. एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि दरगाह पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टे की सूचना मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जहां अलग-अलग टीमें गठित कर मधुशाह गली स्थित एक व्यक्ति के ठिकाने पर दबिश दी गई. यहां से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अजमेर में सट्टाबाजों पर पुलिस की कार्रवाई, 6 गिरफ्तार - अजमेर सट्टाबाज गिरफ्तार
अजमेर पुलिस सट्टेबाजों पर नकेल कसने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने दरगाह पुलिस थाना क्षेत्र से सट्टा खेलने वाले लोगों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.
दरगाह पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टा खेलते 6 लोग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा
पुलिस ने इनके पास से 9200 रुपए भी बरामद किए और पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार उक्त ठिकाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी एक बार फिर उसने सट्टा खिलाना शुरू कर दिया. जिस पर एक बार फिर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.