राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फायरिंग कर युवती के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, SP ने कही ये बड़ी बात - अजमेर किशनगढ़ की खबर

अजमेर जिले के किशनगढ़ में बंदूक की नोक पर फायरिंग कर युवती का अपहरण करने के मामले में अजमेर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील जाट सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

kidnapping case of the woman after firing in ajmer
युवती अपहरण मामला

By

Published : Mar 10, 2021, 10:17 AM IST

अजमेर. फायरिंग कर युवती का अपहरण मामले का खुलासा करते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मदनगंज थाना पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज हुई थी. जिसमें बंदूक की नोक पर फायरिंग कर युवती का अपहरण किया गया था. एसपी ने बताया कि 5 मार्च को युवती का किशनगढ़ के सुमेर नगर से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने शिकायत मिलते ही अपराधियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया.

युवती अपहरण मामला...

जिसके बाद टीम ने तकनीकी सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी सुनील जाट के साथियों के बारे में पता कर लिया. 7 मार्च को सुनील के साथी नरेंद्र, लोकेंद्र, सोनू यादव और रमेश प्रजापत को गिरफ्तार कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई. सुनील के साथियों से मिली जानकारी और तकनीकी सहयोग के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ कर आरोपी सुनील जाट की लोकेशन गुजरात के मेहसाणा जिले के बसई थाना इलाके में पाई गई.

पढ़ें :टोंक : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, VIDEO वायरल....3 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गुजरात पुलिस और अजमेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पीड़िता पूजा को बरामद कर मुख्य आरोपी सुनील जाट और दुर्गेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हुए हथियारों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि उन्हें बरामद किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details