राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कनिष्ठ विधि अधिकारी की हुई परीक्षा, महज 50 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित - अजमेर न्यूज

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा दो सत्रों में संपन्न हुई. अजमेर, जयपुर और जोधपुर में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत छात्रों ने भाग लिया.

Junior Law Officer Recruitment, अजमेर न्यूज
कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षा में 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

By

Published : Dec 27, 2019, 10:39 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा टीएसपी और नॉन टीएसपी दो सत्रों में सुबह 9 से 11 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई.

कनिष्ठ विधि अधिकारी की परीक्षा में 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग

आयोग ने परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए. अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई. यह परीक्षा अजमेर, जयपुर और जोधपुर जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर के माध्यम से आयोजित की जा रही है. बात दें कि156 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.

पढ़ें- अजमेर: 5 पदों के लिए रेंज के 50 एएसआई ने आजमाया भाग्य

वहीं कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों ने अधिक उत्साह नहीं दिखाया. इस परीक्षा में मुश्किल से 50 फ़ीसदी ही अभ्यर्थी पहुंचे. परीक्षा राज्य के तीन जिलों अजमेर, जयपुर और जोधपुर में दो सत्रों में आयोजित की गई थी. जहां परीक्षा के लिए अजमेर में सबसे कम और जोधपुर में सर्वाधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए.

कनिष्ट विधि अधिकारी परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों का रहा प्रतिशत

अजमेर ने सुबह के सत्र में 45 प्रतिशत और दोपहर के सत्र में 44.66 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. वहीं जयपुर में सुबह की पारी में पर 51.10 प्रतिशत और दोपहर की पारी में 50.66 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इसी प्रकार जोधपुर में सुबह के सत्र में 53.90 प्रतिशत और दोपहर के सत्र में 53.43 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने आए. तीनो जिलों में कुल मिलाकर सुबह के सत्र में 50.08 प्रतिशत और दोपहर की पारी में 49.66 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details