अजमेर. कोविड महामारी के दौर में राज्य सरकार को सहयोग देते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं सेवा भाव के साथ उन लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं जो कोरोना से ग्रस्त हैं. लेकिन जिनके पास घर में क्वॉरेंटाइन रहने की व्यवस्था नहीं है. समाजसेवी संस्थाओं ने भामाशाहों के सहयोग से लोगों को राहत देने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले हैं. इस कड़ी में अजमेर में सकल दिगंबर जैन समाज ने भी दो स्थानों पर कोविड क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले हैं. वहीं तीसरा सेंटर खोलने की तैयारी है.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
अजमेर में 50 बेड के श्री आदिनाथ कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ वैशाली नगर स्थित आतेड़ में बड़ा धड़ा पंचायत की ओर से किया गया है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सेंटर का शुभारंभ किया. वहीं सकल दिगंबर जैन समाज के प्रयासों की सराहना भी की. बता दें कि सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मदार रोड स्थित लाल मंदिर के समीप क्वॉरेंटाइन सेंटर खोला गया है. इसके बाद वैशाली नगर स्थित आतेड़ में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की शुरुआत की गई है.
अजमेर में क्वॉरेंटाइन सेंटर समाज की ओर से एक और सेंटर शहर में खोलने की तैयारी की जा रही है. वक्त और हालातों के मद्देनजर समाज के भामाशाहों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज, रहने खाने-पीने सहित ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की है. बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि ऐसे कई लोग हैं जिनके पास घर में क्वॉरेंटाइन रहने एवं देखभाल करने के लिए व्यवस्था नहीं है. ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर खोला गया है.
अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि समाज के प्रेरणा स्त्रोत भामाशाह ने देश और समाज के लिए अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दे दी थी. भामाशाह से प्रेरित सकल दिगम्बर जैन समाज ने विकट परिस्थितियों से जूझ रहे कम कोरोना लक्षण वाले मरीजों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. जैन ने अन्य समाजों से भी आग्रह किया है कि वह भी इन मुश्किल घड़ी में आइसोलेशन सेंटर खोलकर लोगों को राहत पहुंचाए.