अजमेर.भिनाय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बगराई गांव में 5 मोरों की मौत हो गईं. हालांकि अभी तक राष्ट्रीय पक्षी की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं असामाजिक तत्वों की ओर से मोरों को जहरीला दाना खिला कर मारने की आशंका जताई जा रही है.
अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र में 5 मोर मृत मिले, जांच में जुटा वन विभाग
अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र में 5 मोर मृत (Peacocks death) मिले हैं. इससे वन विभाग में हड़कंप मंच गया है. वहीं वन विभाग की टीम (Forest department team) मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-सऊदी अरब में 8 माह तक रखा बंधक बनाकर, जानिए भरतपुर के विश्राम की दर्द भरी दास्तां
हालांकि ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम की सूचना वन विभाग को दी है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से अभी तक मौके पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. करीब आधा दर्जन मोरों की मौत संदेह के घेरे में आती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मोरों का शिकार जहरीला दाना खिलाकर किया जाता है. जानकारी के अनुसार मोर पंख के साथ ही मोरों की चर्बी भी भोजन के रूप में काम में ली जाती है. इस वजह से असामाजिक तत्व मोर का शिकार कर लेते हैं.